Skip to content

अई अई या सूकू सूकू

अई अई या सूकू सूकू
अई अई या करूँ मैं क्या, सूकू सूकू
खो गया दिल मेरा, सूकू सूकू
कोई मस्ताना कहे, कोई दीवाना कहे
कोई परवाना कहे, जलने को बेक़रार
चाहत का मुझपे असर, मैं दुनिया से बेख़बर
चलता हूँ अपनी डगर, मंज़िल है मेरी प्यार
अई अई या सूकू सूकू
अई अई या करूँ मैं क्या ...

चौंको मत ऐ दोस्तो, यूँही मुझसे मत डरो
मेरे भोले प्यार को नादानी ना समझो
हाथों में जो हाथ है, जीवनभर का साथ है
सीधी-सच्ची बात है, कहानी ना समझो
अई अई या सूकू सूकू
अई अई या करूँ मैं क्या ...

मेरी आँखों में नशा, मेरी बातों में नशा
मेरी साँसों में नशा, बहका मैं बिन पिये
घुटती-घुटती बेबसी, सहमी-सहमी हर घड़ी
बिन चाहत क्या ज़िंदगी, जीता मैं किसलिए
अई अई या सूकू सूकू
अई अई या करूँ मैं क्या