सैंया दिल में आना रे¶
सैंया दिल में आना रे
आके फिर ना जाना रे
छम छमा छमछम
राजा बनके आना रे
मोहे लेके जाना रे
छम छमा छमछम
चाँदनी रात होगी, तारोंकी बारात होगी
पहले पह...सैंया दिल में आना रे
खुशी खुशी गायेंगे हम गीत सुहाना रे
थोड़ी थोड़ी छेड़ होगी, थोड़ा थोड़ा प्यार होगा
कभी इक़रार होगा, कभी इन्कार होगा
तेरा मनाना मेरा रूठ जाना रे
तुम मेरे पास होगे ग़म बड़ी दूर होगा
कहता है जिया मेरा होगा जरूर होगा
लाना रे लाना तशरीफ़ लाना रे