परदेसी परदेसी जाना नहीं¶
परदेसी परदेसी जाना नहीं, मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं, मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
तुम याद रखना कहीं भूल न जाना
मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुम पे यार अपना वार दिया
बन गई जोगन मैंने प्रीत का जोग लिया
न सोचा न समझा दिल का रोग लिया
परदेसी मेरे यारा लौट के आना
तुम याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं, मुझे छोड़ के
तुम याद रखना कहीं भूल न जाना