Skip to content

साँसों की ज़रूरत है

साँसों की ज़रूरत है जैसे जिंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
जाम की ज़रूरत है जैसे बेखुदी के लिए
हा एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

वक्त के हाथों मे सब की तकदीरें हैं
आईना झूठा है, सच्ची तसवीरे हैं
जहाँ दर्द है, वही गीत है
जहाँ प्यास है, वही मीत है
कोई ना जाने मगर, जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रूरत है जैसे मौसकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

मंजिले हासिल हैं, फिर भी एक दूरी है
बिना हमराही के जिंदगी अधूरी है
मिलेगी कही कोई रहगुजर
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ, ढूंढू मैं ऐसी नज़र
चाँद की ज़रूरत है जैसे चाँदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए