एक दो तीन¶
एक दो तीन, चार पांच छे साथ आठ नौ, दस ग्यारह, बारह तेरा.., तेरा करू, तेरा करू दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आये बहार..
चौदह को तेरा संदेसा आया, पंद्रह को आऊंगा यह कहलाया चौदह को आया न पंद्रह को तू, तद्पके मुझको तुने क्या पाया सोहल को भी सोहल को भी सोहल किये थे सिंगार, आजा पिया आई बहार
तेरा करू, तेरा करू दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आये बहार.. एक दो तीन, चार पांच छे साथ आठ नौ, दस ग्यारह, बारह तेरा..,
सत्रह को समझी संग टूट गया, अठारह को दिल टूट गया, रोह रोह गुजरा मैने सारा उन्नीस, बीस को दिल के तुकडे हुए बीस, फिर भी नही, फिर भी नही दिल से गया, तेरा प्यार, आजा पिया आई बहार
तेरा करू, तेरा करू दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आये बहार.. एक दो तीन, चार पांच छे साथ आठ नौ, दस ग्यारह, बारह तेरा..,
इकीस बीती, बैस गयी, तेइस गुजारी, चौबीस गयी, पच्चीस चबीस ने मारा मुझे, बिरहा के चक्की मे मै पीस गयी दिन बॉस, दिन बॉस महीने के है और चार, आजा पिया आये बहार
एक दो तीन, चार पांच छे साथ आठ नौ, दस ग्यारह, बारह तेरा..,
दिन बने हफ्ते, हफ्ते महीने, महीने बन गए साल, आके जरा तू देख थो ले, क्या हुआ है मेरा हाल, दीवानी दार दार मे फिरती हू, ना जीती हू ना मे मरती हू, तन्हाई की राते सहती हू, आजा आजा, आजा आजा आजा, आजा के दिन गिनती रहती हू
एक दो तीन, चार पांच छे साथ आठ नौ, दस ग्यारह, बारह तेरा..