तूने मारी एंट्रियां¶
ओह शोना.. ओह शोना.. (4)
टंग टंग टंग टंग.. (6)
तूने मारी एंट्रियां रे दिल में बजी घंटियां रे
टंग टंग टंग टंग.. (4)
तूने मारी एंट्रियां रे दिल में बजी घंटियां रे टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..
दिल की सुन कमेंट्रियां रे प्यार की गारंटियां रे.. टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..
अरे ताड़ा-ताड़ी करना ना अब नहीं सुधारना लूटने लगा है अरे चाहतों का झरना
दिल की ना मरम्मतें हों ना हो कोई वारंटियां रे टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..
तूने मारी एंट्रियां रे दिल में बजी घंटियां रे.. टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..
सीटी वीटी.. आंखें वांखें ना यूं मारो फेंको ना चाहत के दाने मजनू रांझे सारे झूठे हैं यहां पे झूठे हैं दिल के फसाने..
हो जो भी है.. जैसी है मेरी है जान मैने माना हो जो भी हो जैसे हो मैने है यार तुझको पाना.. पाना..
सेंटी होके बातें भी अरे सेंटी होके बातें भी तू कर रहा है सेंटिया टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..
हां मैने मारी एंट्रियां रे दिल में बजी घंटियां रे.. टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..
अरे तूने मारी एंट्रियां रे दिल में बजी घंटियां रे.. टंग टंग टंग टंग.. टंग टंग टंग टंग..