तुमको पिया दिल दिया¶
तुमको पिया दिल दिया कितने नाज़ से
नैना लड़ गये भोले भाले कैसे दगाबाज़ से
हाए रे दुहाई तेरी ज़ुल्मी पिया
धड़के अनाड़ी जिया ये क्या किया हाए ज़ुल्मी पिया
ये क्या किया हाए ज़ुल्मी पिया
उई मैं मर गई लाज की मारी देखा किस अंदाज़ से
लागी नज़रिया तोरी जादूभरी
माँगी बहारें हमने बिजली गिरी हाए जादूभरी
बिजली गिरी हाए जादूभरी
दिल के सोए अरमां जागे तेरी ही आवाज़ से