मुझे रंग दे¶
मुझे रंग दे मुझे रंग दे मुझे रंग दे रंग दे मुझे रंग दे
हाँ रंग दे हाँ रंग दे हाँ अपनी प्रीत विच रंग दे
मैं बन के सवेरा जाग उठी मैं जाग उठी जी जाग उठी मैं बन के मोरनी नाच उठी मैं नाच उठी चन्ना नाच उठी
तेरे नैना मेरे नैना मेरे नैनों में रंग दे हाँ रंग दे हाँ रंग दे हाँ अपनी प्रीत विच रंग दे रंग दे रंग दे रंग दे रंग दे मुझे रंग दे
तेरे सपनों के आँगन में छम-छम चलूँ मैं चलूँ मैं चलूँ तेरे संग-संग चलूँ आजा आजा वे आजा तू बन के हवा तेरे सदके जावां तेरे वारी जावां मुझे रंग दे
मैं भी तनहा हूँ तू भी है तनहा कहीं मैं अधूरी यहाँ तू अधुरा कहीं एक आहट सी होती है मुझको यहाँ तू कहाँ है कहाँ है कहाँ है कहाँ
मुझे ले चल तू ले चल तू ले चल वहाँ जहाँ तक आसमां आसमां आसमां हो मोहब्बत की दुनिया नशेमन जहाँ
मुझे ले चल तू ले चल तू ले चल वहाँ तू ले चल वहाँ, तू ले चल वहाँ रंग दे रंग दे रंग दे रंग दे मुझे रंग दे