मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए¶
मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए जाम दिया जाए के जहर दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए
काँच की चूड़ीयान भी मैने खनकाई अपनी जुल्फेन भी मैने तो बिखराइं काँच की चूड़ीयाँ भी मैने खनकाई अपनी जुल्फे भी मैने तो बिखराइं तुझको जंजीरें हा जंजीरें तुझको हा तुझको जंजीरें लेकिन पसंद आए क़ैद किया जाए या छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए
आ रही है हसी तेरी कहानी पे आ रहा है तरस तेरी जवानी पे आ रही है हसी तेरी कहानी पे आ रहा है तरस तेरी जवानी पे आज तू है मेरी तू है तू है मेरी आज तू है मेरी मेहरबानी पे तोड़ दिया जाए के दिल जोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए
एक बुझती हुई शमा के परवाने आख़िरी आरज़ू क्या है मस्ताने एक बुझती हुई शमा के परवाने आख़िरी आरज़ू क्या है मस्ताने आज तेरा गिरेबान तेरा तेरा गिरेबान आज तेरा गिरेबान ओ दीवाने चाक किया जाए के छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए