Skip to content

कुडी पंजाबन

मेरे नाच विच खुल गए बाल, भाभी मेरी गुट कर दे
मीनू चादियाँ सोलवां साल, भाभी मेरी गुट कर दे
नाच विच खुल गए बाल, भाभी मेरी गुट कर दे

काला डोरिया, कुंडे नल अदियाए ओये
के छोटा देवर भाभी नाल लदियेइ ओये
चुकदी ओ लेडी जाओ, कूद कूद करदी ए
छोरे नै जाना साथ बुद बुद करदी है

एक पंजाबन कुड़ी पंजाबन
हाय एक पंजाबन दिल चुरा के ली गयी
हाय सोना सोना हाय दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

एक पंजाबन दिल चुरा के ली गयी
हाय सोना सोना हाय दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

सुरमे वाले नैन लगा के ली गयी
हाय सोना सोना हाय दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

एक पंजाबन कुड़ी पंजाबन हे कुड़ी पताका
दिल चुरा के ली गयी
हे सोना सोना हे दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

ओह थाला वेरी
तू राइ हो अभ तैनू माहि डा
तू राइ के जाना पहले
तू रे हो जाना पहले
तू राइ वे कर सुर छलिया
राइ या वे तैनू देहरी लियो

गोरा गोरा रंग है तेरा
यूं लगदी पंजाबी, यूं लगदी पंजाबी
मेरे हवाले कर दे नि कूदिये
रूप नगर दी चाबी, रूप नगर दी चाबी
ये रूप अनोखा, है शब्बा
खुशबू डा झोंका, है शब्बा
तेरे नाक डा ठोका, है शब्बा
मैं हो गया धोका
पूरख चूदियूं को
खनका के ली गयी
हे सोना सोना, है दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

एक पंजाबन, कुड़ी पंजाबन, कुड़ी पठाका
दिल चुरा के ली गयी
हे सोना सोना अरे दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

आ..
चला न न
फेडे दे पुत्तर मीठे
मेरे होई अल्लाह सब नु
दे रे नि गल सुन चल्या
दो ला से सुकदा अल्लाह

जो डा गल अ कर ले
बलिये कुछ खाती कुछ मीठी
कुछ खाती कुछ मीठी
देख के तेरी चाल ढीली
बज गयी मेरी सीटी, बज गयी मेरी सीटी
तेरा नशा निराला, है शब्बा
ओ तुने क्या कर डाला, है शब्बा
ये इश्क डा प्याला, है शब्बा
मैं पे ने वाला, है शब्बा
होटों की मस्ती, छलका के रह गयी
हाय सोना सोना दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

एक पंजाबन, कुड़ी पंजाबन, कुड़ी पठाका
दिल चुरा के ली गयी
हाय सोना सोना, ओये दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना

सुरमे वाले नैन लड़ा के ली गयी
ओये सोना सोना, अरे दिल मेरा सोना
सोना सोना दिल मेरा सोना