Skip to content

भोली सूरत दिल के खोटे

भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे

नये ज़माने के ये छैला, उजले कपड़े दिल है मैला
रंग-बिरंगी इनकी टाई, घर में लेकिन कड़की छाई
फैशन में दिल लोटे-पोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे...

नये ज़माने की ये नारी, ऊँची सेंडल बाँकी साड़ी
नैनों में कजरा, होंठों पे लाली
हाथ में कंगन, कान में बाली, कान में बाली
नैनों में कजरा होंठों पे लाली
नखरे बड़े मोटे-मोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे...

हुस्न और इश्क़ की ये लड़ाई, शुरू से जग में होती आयी
ना कोई जीते, ना कोई हारे, अजी क्यों न दिल मिल जाएं प्यारे
ना हम बड़े, ना तुम छोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे...